Ashta News

ग्राम बागैर तहसील आष्टा में पंडित श्री हरि माधव जी शास्त्री के मुखारविंद से कहीं जा रही श्रीमद् भागवत कथा

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आज मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, ग्रामीण हुए भाव विभोर

परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री हरि माधव जी शास्त्री के मुखारविंद से कहीं जा रही कथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भक्तिभाव से आनंद लेते हुए भक्तजन ।

आज गुरुदेव ने कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग विस्तार से बताया। किस प्रकार से देवकी के पुत्रों की हत्या कंस ने की।द्वापर युग में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. श्रीकृष्ण ने बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था. अष्टमी तिथि को रात्रिकाल अवतार लेने का प्रमुख कारण उनका चंद्रवंशी होना बताया जाता है ।कथा में श्रवण करने युवा,व्योवृद्ध, मातृशक्ति बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

श्री कृष्णा चिंतन मानव सेवा समिति आष्टा

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!