रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने में जुटा अमला
नगर में बार बार लाइट जाने लोग हुए बेहाल,जल प्रदाय व्यवस्था भी लड़खड़ा जाती है।

आष्टा । पूरे आष्टा नगर के साथ आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 18 की सांई कॉलोनी क्षेत्र के नागरिक विगत 3 दिनों से रात-रात भर लाइट गायब रहने के कारण भीषण गर्मी में पूरी पूरी रात जाग कर,घरों के बहार ओटलों पर बैठ कर बिता रहे है। लगातार समस्याओं से मंडल के अधिकारियों को भी अवगत कराने के बाद भी समस्या का स्थाई हल नहीं हो पा रहा था ।

आज भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने वार्ड के नागरिको की इस गम्भीर समस्या से आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर को अवगत कराते हुए वार्ड के नागरिकों एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया कि किस तरह विगत तीन दिनों से रात में लगभग 11 बजे बात से लेकर सुबह 5 बजे तक बिजली गुल रहने के कारण इस भीषण गर्मी में वार्ड के नागरिक,रहवासी,बुजुर्ग,बीमार लोग,छोटे छोटे बच्चे परेशान है तथा रात रात भर वे जागकर, घरों के बाहर ओटलों पर बैठकर काट रहे हैं ।

इस गंभीर समस्या को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने काफी गंभीरता से लिया तथा तत्काल मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीई श्री अजय वाघवानी एवं टाउन के श्री कालन चकरे को तत्काल निर्देश दिए कि वे स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचे और वार्ड के नागरिको से मिल कर उनकी समस्या को सुने,जाने और तत्काल उसको हल भी करे। विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के निर्देश पर डीई श्री अजय वाघवानी एवं टाउन के चकरे वार्ड क्रमांक 18 स्थित लगी डीपी के स्थान पर पहुंचे । मौके पर उपस्तिथ वार्ड के पीड़ित नागरिको से मिले उनकी समस्या को सुना और मौके पर जो टेक्निकल जानकारी लेना थी वो अधीनस्थों के साथ मौके पर उपस्तिथ लाईन स्टॉफ से आ रही समस्या के साथ उक्त मामले की पूरी जानकारी ली तब ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड होना, भीषण गर्मी का प्रकोप एवं कुछ टेक्निकल फाल्ट होने के कारण रात्रि में बिजली बिल बार बार गुल होती है । इस समस्या के स्थाई हल के लिए दोनों ही ट्रांसफार्मरो का तत्काल मेंटेनेंस करने तथा पूरी लाइन की जांच करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर मौके पर उपस्थित जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती की उपस्तिथि में वार्ड के नागरिक पंकज नाकोड़ा, चतुर नारायण शर्मा, सुशील पांचाल,शुभम पोरवाल, दीपक जैन,लप्पा शर्मा,अप्पू सोनी,मसर्रत अली सहित सभी नागरिकों ने एक स्वर में मौके पर उपस्तिथ मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के सभी उपस्तिथ अधिकारियों को कहां कि वह समस्या का स्थाई हल करें तथा नागरिकों को राहत प्रदान करें ।

मौके पर पहुचे डीई श्री वाघवानी एवं एई श्री चकरे ने नागरिको को पूरा भरोसा दिया कि वे गर्मी के इस दौर में आपकी समस्या को समझ सकते है तथा इसका तत्काल निराकरण करके बड़ी राहत पहुंचाएंगे और आवश्यकता हुई तो लाइन की केवल भी बदली जाएगी तथा इसके लिए उन्होंने एक नए ट्रांसफार्मर का भी प्रस्ताव जिले को प्रस्तुत किया है । आज दिन में लाइट का सुधार कार्य शुरू किया गया। वार्ड के नागरिको ने विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर तथा सभी अधिकारियों का नागरिको की समस्या सुनने,उसके हल करने के लिये जरूरी कदम उठाने के लिये आभार व्यक्त किया । अब उक्त समस्या के स्थाई हल होने का सभी को इंतजार है…



