Ashta News

नवरत्न गजानन महिला मंडल की सदस्यगणों ने गौ माता को खिलाया गो ग्रास

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आज मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता के बीच श्री नवरत्न गजानन महिला मंडल की मातृशक्तिओ ने गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर गौ माताओ को सुदाना पशु आहार एवं हरी चरी स्वयं अपने शुभ हाथों से गौ माता को खिलाई ।

सभी ने मां पार्वती धाम गौशाला की सुंदर व्यवस्थाओं को देखकर गौशाला सेवक किरण गोस्वामी श्रीमती सीता गोस्वामी की सहराना करते हुए मां पार्वती धाम गौशाला समिति को धन्यवाद दिया इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा उपाध्यक्ष श्रीमती गीता नरेंद्र कुशवाहा

अखिल भारतीय कुशवाहा महिला महासभा जिला महामंत्री श्रीमती गीता भेरूलाल कुशवाहा, श्रीमती पूजा सुशील कुशवाहा, श्रीमती गायत्री रवि कुशवाहा , श्रीमती हेमलता मनोज कुशवाहा, श्रीमती नीता प्रतिक महाडिक, श्रीमती मंजू मुकेश कुशवाहा, श्रीमती आरती श्याम कुशवाह, आदि उपस्थिति रही मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी मातृ शक्तियों का समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।

*श्री सोनी की 36 वीं पुण्यतिथि गौ माता को गो ग्रास खिलाकर मनाई*

स्वर्गीय श्री अंबाराम जी सोनी की 36वी पुण्यतिथि मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता की पूजन अर्चना कर सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी गौ माताओ को खिलाकर गौ सेवा की एवं स्वर्गीय श्री अंबाराम जी सोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व परिवार की ओर से

श्रीमती भगवती सोनी ने अपने पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि पर₹1100/रूपए की राशि दान स्वरूप गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को प्रदान की इस अवसर पर युवा समाजसेवी संजीव पंचम, अजय कुशवाहा, जितेन्द्र सोनी ,करण गोस्वामी, पीयूष गोस्वामी, मिश्रीलाल कुशवाहा, एवं सोनी परिवार उपस्थित रहा मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने मृत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सोनी परिवार का हृदय से आभार व्यक्तित्व किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!