रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय कई प्रांतीय राष्ट्रीय पदों पर है अभी और उनके अच्छे कार्यकाल को देखकर एक और नई जिम्मेदारी सौंपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी ईसान निर्मल संस्थापक एवं दिनेश पाराशरपुर कोर कमेटी राम मनोहर शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ की अनुसंशा पर विजयलक्ष्मी गणेश उपाध्याय को राष्ट्रीय सलाहकार बनाया ।

विजय लक्ष्मी उपाध्याय विगत कई सालों से समाज सेवा में लिप्त है बहुत अच्छे-अच्छे कार्य करवा रही है सामाजिक क्षेत्र मैं वह हमेशा से आगे रही है कई संगठन भी चलती है राष्ट्रीय सलाहकार बनाए जाने पर कई सामाजिक जनों ने बधाई प्रेषित की।




