रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

नगर में लगातार नालों गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी सोशल मीडिया एवम मीडिया द्वारा इसे प्रकाशित करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने इसे गंभीरता से लेते हुए क्योंकि यह समस्या सीधे सीधे नागरिकों के स्वास्थ से जुड़ी हुई हे तुरंत मंगलवार को रात्रि 8 बजे फिल्टर प्लांट पर सभी संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर समस्या निराकरण के शख्त निर्देश दिए।

इस अवसर पर आकाश, सहायक यंत्री प्रमोद साहू,अनिल धुर्वे,मनीष श्रीवास्तव,कैलाश माली,रमेश यादव,एवम इसरार खान तथा सभी जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी से निवेदन हे नगर में घूम रही कचरा गाड़ी वालो को निर्देशित कीजिए सिर्फ गाना बजाते निकल जाते हे नागरिक कचरा लेकर आए तब तक गायब। चौराहे पर कुछ देर रूकिए फिर धीमी गति से आगे बड़िए।




