रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

ग्राम सिद्दीकगंज जिला सिहोर के रहने वाले विजय जामलिया(लल्ला) ने वायु सेना मे मेडिकल असिस्टेंट के पद पर चयनित होकर अपने गाँव और माता पिता का नाम रोशन किया है और गांव के सभी लोगों ने विजय को बधाई दी ।

देर रात तक फटाके से आतीशबाजी भी की गाँव वालो का कहना है कि विजय बहुत मेहनत करता था सुबह 5 बजे से जाग कर पढना और 20 किलोमीटर की दौड ये सभी विजय बडी लगन से करता था विजय का सपना शुरू से ही फौज मे जाने का रहा है इससे पहले भी विजय ने डिफेंस की कई परीक्षाऐ पास की है परंतु किसी न किसी कारण वस सिलेक्शन नही हो पा रहा था लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अंततः सफलता प्राप्त कर ही ली विजय इस मुकाम तक पहुंचने वाले गाँव के पहले युवा है विजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,प्रिय-मामाजी और दोनो बडे भाई समाज सेवी बंटी पटेल और सतीश को दिया है!



