Ashta News

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में भारत सरकार के उपक्रम सिपेट भोपाल की ओर से रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

दिनांक 31 मई 2024 को शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में रसायन शास्त्र विभाग में बीएससी के पश्चात पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए भारत सरकार के उपक्रम सिपेट भोपाल की ओर से एक रोजगार मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग में किया गया जिसमें सिपेट की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रश्मि वर्मा कुलश्रेष्ठ के मार्गदर्शन में ट्रेनर श्री कमलेश मालवीय जी ने बीएससी तृतीय वर्ष के बच्चों को पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में विभिन्न रोजगार की संभावनाओं से बच्चों को परिचित कराया।

सिपेट के द्वारा संचालित विभिन्न 1 वर्षीय 2 वर्षीय एवं 3 वर्षीय डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्सेज की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई रसायन शास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रचना श्रीवास्तव ने सिपेट संस्थान की ओर से दे जाने वाली सुविधाओं जैसे हॉस्टल सुविधा छात्रवृत्ति ,लाइब्रेरी सुविधा इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि के बारे में विद्यार्थियों को बताया श्री कमलेश मालवीय ने संस्थान में संचालित डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्सेज की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इनको करने के बाद जॉब लगभग सुनिश्चित हो जाता है।

एवं कई विद्यार्थियों का प्लेसमेंट संस्थान के द्वारा ही कर लिया जाता है संस्थान से निकले हुए कई छात्र खुद का उपक्रम शुरू कर चुके हैं एवं देश के विभिन्न भागों में पेट्रोकेमिकल्स एवं प्लास्टिक इंजीनियरिंग से जुड़े हुए उद्योगों में अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं कार्यशाला में लगभग 100 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!