रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा- अरिहंत विहार कॉलोनी मुगली रोड आष्टा की वार्ड क्र. 16 में आने वाली कालोनी हैं जिसमें काफी संख्या में मकान स्थित हैं और लोग निवास कर रहे हैं। कालोनी में नाली एवं रोड़ न होने की वजह से कालोनी के निवासियो को आने जाने व रहने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं।

नाली, व पक्का रोड़ न होने से बारिश में निकलना मुश्किल हो जाता हैं, कई घटना घटित भी होती हैं, स्ट्रीट लाईट न होने की वजह से दिन ढलते ही कालोनी में अंधेरा छा जाता है जिससे कालोनी के लोग बाहर निकलने व अन्य लोग आने जाने में भी सकुचाते है। रोड, नाली एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या के निराकरण के लिए सामुहिक रूप से कालोनी के निवासियो द्वारा नगरपालिका आष्टा के अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को आवेदन देकर अवगत कराया गया।

अरिहंत विहार मुगली रोड़ आष्टा के निवासी विगत कई वर्षों से रोड़, नाली, स्ट्रीट लाईट जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा जल्द ही कालोनी के रहवासियो की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया हैं।




