रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा एवं विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के हाथों आज पत्रकार एवं जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती की दिवंगत धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमति ज्योति संचेती की स्मृति में आष्टा के सिविल अस्पताल को यहा आने वाले दिव्यांग मरीजों की सहायता के लिये एक ट्रायसिकल सोनकच्छ के बाफना परिवार एवं आष्टा के संचेती परिवार की ओर से दान की गई ।

दान की गई उक्त ट्रायसिकल सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ जीडी सोनी को सौपी। इस अवसर पर विधायक निवास पर जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,पंकज गुप्ता,सन्नी महाजन,रूपेश राठौर,उमेश शर्मा, योगेंद्र ठाकुर,हरेंद्र ठाकुर,सहित सभी वरिष्ठ जन उपस्तिथ रहे।

