Ashta News

खाती समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को रथयात्रा हेतु आमंत्रित किया।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

राजस्व मंत्री को रथयात्रा हेतु आमंत्रित किया।

आष्टा प्रवास पर पधारे,चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के गौरव,म. प्र.शासन के राजस्व मंत्री (केबिनेट) श्री करणसिंह वर्मा से समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी. एस. वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट कर,7 जुलाई 2024 को उज्जैन में निकलने वाली भगवान जगदीश की रथयात्रा हेतु आमंत्रित कर भगवान जगदीश का कैलेंडर भेंट किया।

माननीय मंत्री जी ने रथयात्रा में आने की स्वीकृति देते हुए,सभी समाज जनों को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर भा.ज.पा.के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राकेश जी सुराणा,जनपद के पूर्व अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल,पूर्व सरपंच हरीसिंह वर्मा ढाँकनी,डॉ. रतनसिंह जामलिया,घनश्याम पटेल,विक्रमसिंह अजनोदिया, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार भैंसानिया, आदि रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!