रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
कार्य की गुणवत्ता हो उच्च स्तर की,
जावर में किये 300 पौधों का रोपण
आष्टा । आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का सतत निरीक्षण कर उन कार्यों को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने एवं जनता को उन सुविधाओ सेवाओ का लाभ दिलाने के लिये दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है।
आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने जावर पहुच कर तहसीलदार अर्चना बॉथम, अविनाश सोनानिया सीएमओ जावर सोनी, सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जावर के निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। करीब 24 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे उक्त स्कूल का बारीकी से निरीक्षण किया । मप्र सरकार के, मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा उक्त कार्य का जिस निर्माण एजेंसी ठेकेदार को उक्त भवन निर्माण का ठेका दिया गया उसकी समय सीमा 31 जुलाई को पूर्ण होने के बाद भी उक्त भवन का अभी तक 80% कार्य ही पूर्ण होने पर विधायक ने ठेकेदार गुलशनराज जैन को जल्द उक्त कार्य पूर्ण करने को कहा । एमपीबीडीसी के इंजीनियरों भी निरीक्षण के दौरान उपस्तिथ थे। निरीक्षण के दोरान ठेकेदार जैन ने उक्त भवन निर्माण कार्यो,उसकी प्रगति आदि की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्कूल भवन का निर्माण कार्य जुलाई में पूर्ण होना था। कार्य की इस धीमी गति को लेकर विधायक ने नाराजी व्यक्त कर उपस्तिथ अधिकारियों को कहा है कि कार्य की गति तेज हो,ठेकेदार ने जो निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिये अतिरिक्त समय अगस्त 2024 लिया है। उस समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा हो इसकी सभी जिम्मेदार चिंता करे। विधायक ने स्पष्ट कहा की निर्माण कार्य की गुणवत्ता को प्रथम पायदान पर रखे । जो भी निर्माण सामग्री उपयोग में ली जा रही है उन सभी का शासकीय लैब में टेस्ट हो गुणवत्ता युक्त सामग्री ही लगाई जाये । विधायक श्री गोपालसिंह ने निरीक्षण के दौरान पूरे भवन का घूम कर निरीक्षण किया । ठेकेदार से विस्तृत जानकारी ली एवं जो कमियां लगी उन सभी को दूर करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने विस्तृत रूप से संबंधित निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार से इस स्कूल को लेकर जानकारियां प्राप्त की । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उनका ध्येय यही है कि वे सभी कार्य जल्दी से पूर्ण हो और उनका लाभ आम नागरिकों को मिले जिनके लिये उक्त कार्य,सुविधाएं हमारी सरकार उपलब्ध करा रही है। जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की आज प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर जावर के सीएम राइज स्कूल,अस्पताल,कॉलेज,शिशु मंदिर,थाना परिसर,तहसील,विश्वकर्मा समाज द्वारा शेखुखेड़ा जोड़ पर व अन्य स्थानों पर विधायक जी ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत करीब 300 पौधों का रोपड़ किया।
इस दौरान भाजपा नेता जिला प्रभारी धारासिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव,बाबूलाल पटेल,कल्याणसिंह ठाकुर,नप अध्यक्ष मंजू वैद्य सहित सभी नेता,कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।