Ashta News

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा से की पार्वती धाम गौशाला के सदस्यों ने भेंट

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। मुक्तिधाम परिसर में स्थित गौशाला जिस पर बड़ी संख्या में गौमाताएं अपने बछड़ों के साथ रहती है। उक्त गौशाला में नगर के समृद्ध नागरिकगण अपनी स्वेच्छानुसार निर्माण व विकास कार्य करवाने में अपना सहयोग प्रदान करते है। इन सभी के चलते पार्वती धाम गौशाला के नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा से उनके निज कार्यालय पर पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, पत्रकार व समाजसेविका किरण रांका, संजय सुराना, रवि कामरिया ने भेंटकर गौशाला के सुदृढ़ीकरण एवं गौमाताओं की सुरक्षा की दृष्टि से टीनशेड डलवाने की मांग का आवेदन पत्र सौंपा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने गौशाला समिति के सभी वरिष्ठ सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं, साथ ही परिवार को सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है।

नवनियुक्त मंडी सचिव मालवीय को पदभार संभालेंगे पर बधाई दी

इनकी सेवा मात्र से कुंडली का कोई भी दोष दूर हो सकता है और पितृदोष आदि के कारण आने वाली बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है। हम सौभाग्यशाली है जो कि आप हम सभी को गौमाता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। नगरपालिका से जो भी सहायता होगी हम पूरी कोशिश के साथ गौशाला के संरक्षण का कार्य करेंगे आपके द्वारा की गई मांग शीघ्र ही पूर्ण होगी।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!