Ashta News

पवित्र चातुर्मास में ज्ञान यज्ञ संत समागम

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

अत्यंत हर्ष का विषय की पार्वती की नगरी आष्टा नगर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक सद्गुरु संत पूज्य विवेक सागर जी स्वामी द्वारा श्रीमद् भागवत ग्रंथ के महत्वपूर्ण संदेशों पर विद्वतापूर्ण , मनोरंजन और गहन व्याख्या का कार्यक्रम स्थानीय मानस भवन आष्टा में श्री राम मानस संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति,(मानस भवन समिति,) आष्टा जिला सीहोर द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2024, शुक्रवार, को रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, मातृशक्ति एवं परिवारजनों सहित इस कार्यक्रम में पधारने की समिति ने अपेक्षा की है। आवश्यक पधार कर धर्म लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य करें।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!