रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

वर्षा ऋतु के चलते काफी बारिश होने पर मां पार्वती धाम गौशाला में गौ माता के खुले प्रांगण में काफी कीचड़ हो चुका था गौ माता को बहुत परेशानी आ रही थी आज शुक्रवार को वरिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद श्री सुभाष नामदेव जी को गौशाला की समस्या के संबंध में बताया ।

उन्होंने तुरंत नगर पालिका की जेसीबी को गौशाला भेजी एवं मां पार्वती धाम गौशाला के प्रांगण की जेसीबी द्वारा मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने स्वयं खड़े होकर सफाई कराई मां पार्वती धाम गौशाला उपाध्यक्ष किरण दीदी पत्रकार, श्रीमती कविता जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय सुराणा, सचिव सुनील कचनेरिया एडवोकेट, सहसचिव अनिल धनगर, रवि कामरिया, विशेष सहयोग विपिन सिंघी , गौशाला सेवक करण गोस्वामी आदि ने नगर पालिका परिषद आष्टा एवं वरिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

जय हो गौ माता की जय हो गौ माता की।

