रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। आज आष्टा नगर के थाना में पदस्थ आदरणीय श्री चंद्रशेखर जी डिगा ( एस.आई.) के जन्म दिन के अवसर पर उनको आष्टा युवा सगठन संस्था द्वारा नगर के कालोनी चौराहे पर साफा बांध कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर समानित किया।

एवं संगठन के सदस्यों ने उनके जन्म दिन पर उनके उज्जवल भविष्य एव्म स्वास्थ्य जीवन की शुभ कामनाएं पेशित्त की। इस अवसर पर वाड़ के पार्षद रवि शर्मा ,आष्टा युवा संगठन संस्था प्रमुख आनंद गोस्वामी ,समाज सेवी कमल पाटीदार ,मोहित सोनी पत्रकार ,रोहित तोमर, भविष्य राठौर ,पवन राका,अखिलेश पाटीदार ,दिनेश पाटीदार ,सुनील मेवाड़ा सहित स्थानीय थाना यातायात ट्राफिक स्थाफ भी उपस्तिथि रहा।



