रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
नगर के शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिला परिवहन सिहोर द्वारा दिनांक 08/08/2024 दिन गुरुवार को समय प्रातः 11::00 बजे। से विद्यार्थियों के लिए लर्निंग ड्राविंग लाइसेंस का शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
पंजीयन करने हेतु आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नम्बर ओटीपी के लिए लिंक होना चाहिए ।सभी इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित दिनांक एवं समय पर महाविद्यालय आकर शासन की योजना का लाभ लेवें ।