Ashta News

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में लर्निंग ड्राइविंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर

नगर के शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिला परिवहन सीहोर द्वारा दिनांक 08/08/2024 दिन गुरुवार को समय प्रातः 11..00 बजे से विद्यार्थियों के लिए लर्निंग ड्राविंग लाइसेंस का शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ कृपाल सिंह विश्वकर्मा ने किया।

शिविर के प्रभारी श्री राजेश्वर भूतिया ने बताया कि जिला परिवहन सीहोर से आये अधिकारियों ने विद्यार्थियो के अतिरिक्त उपस्थितजनो को शासन की इस योजना से अवगत करवाया और स्वयं कैसे अपना लर्निंग ड्राविंग लाइसेंस जिला परिवहन पोर्टल से बनवा सकते इसके लिए कार्यशाला आयोजित की गई। शिविर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शासन की योजना का लाभ लिया और अधिक उत्साह के साथ पंजीयन कर अपना लर्निंग ड्राविंग लायसेंस बनवाया।

इस शिविर में छात्रायों ने भी अधिक रुचि दिखाई और अपना पंजीयन करवाया इस शिविर में सभी वर्गों ने पंजीयन करवाकर अपना लर्निंग ड्राविंग लायसेंस बनवाया। इस शिविर के सफल आयोजन में शिविर प्रभारी श्री राजेश्वर भूतिया, श्री वसीम खान, श्री जयपाल सिंह विश्वकर्मा, डॉ. सबीहा अख्तर, डॉ. बेला सुराणा एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद लिए ग्राम रिछाड़िया में वृक्षारोपण किया गया।

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद लिए ग्राम रिछाड़िया में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण एक पौधा माँ के नाम योजना के अन्तर्गत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने पांच सौ वृक्षों की लक्ष्य रखा है जिसमें महाविद्यालय परिसर गोदग्राम रिछाड़िया एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्ष लगाये जायेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिये एन.एस.एस. द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियाँ की जाती है। इस वर्ष पर्यावरण की प्रतिकूलता को देखते हुए इकाई ने ये निर्णय लिया है कि हमें इस वर्ष और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है साथ ही स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों से प्रार्थना भी की वे हमारे पौधो की देखभाल करे। प्रति सप्ताह हम सभी अपने लगाये वृक्षों को यहाँ देखने भी आयेंगे और आप लोग भी वृक्ष लगाइये जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्रीमती अन्नुबाई हुकमसिंह मेवाड़ा, श्री विनयचंद्र, श्री मोहनसिंह ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र प्रभारी श्री जगदीश नागले, डाॅ.मेघा जैन, कु.शिवानी मालवीय एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!