रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

*आष्टा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गो से यादव समाज द्वारा चल समारोह बड़े ही धूमधाम से बैंड डीजे रथ में सवार भगवान श्री कृष्णा का चल समारोह निकाला गया जुलूस चल समारोह में राधा कृष्ण का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद एवं सुनील परमार (प्रिंटर्स प्रेस) द्वारा यादव समाज चल समारोह समिति का साफा एवं दुपट्टा डालकर भव्य स्वागत किया ।

सर्वप्रथम कुशवाहा समाज नवनियुक्त अध्यक्ष रवि कुशवाह एवं पटेल दलकिशोर कुशवाहा ने रथ में विराजमान भगवान श्री कृष्ण जी की पूजन अर्चना की शोभा यात्रा में चल रहे सभी समाजजनों का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर पार्षद सुभाष नामदेव, पूर्व पटेल किशोरी कुशवाहा, धन्नालाल कुशवाहा, बबनराव महाडिक,राहुल कुशवाहा,अमरचंद कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, प्रतीक महाडिक, सचिन परमार , अनिल कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, लोकेशकुशवाहा, संजय सुराणा,राजकुशवाहा, लाखन सेन, आदि उपस्थित रहे मंच संचालन किशोरी लाल कुशवाहा पूर्व पटेल ने किया।

आष्टा सकल हिंदू समाज ने नवनियुक्त कुशवाह समाज के अध्यक्ष एवम पटेल का स्वागत किया।

