रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

स्वागत की इस बेला में परमार ने कहा की प्रभु कृष्ण के जन्मोत्सव पर जुलूस की परंपरा डालने हेतु नगर यादव समाज का आभारी है।ब्रह्मांड के नायक भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर अंचल के समस्त यादव अहीर समाज द्वारा संपूर्ण नगर में अलीपुर से लेकर मानस भवन तक नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ भव्य और ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया।

, जुलुस का बुधवारा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवम प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ,पूर्व पार्षद शैलेश राठौर प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव ,वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष सावरिया, नरेंद्र पोरवाल, राज परमार , संतोष मालवीय, तेजसिंह पाटीदार सहित समूचे मित्रमंडल द्वारा यादव समाज के पदाधिकारी गण का साफे, स्वागत दुपट्टे पहना कर साथ ही जुलूस में शामिल नर नारियों का फलहारी लड्डू वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।

इस शुभ अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा की यादव अहीर समाज में जन्में कृष्ण भगवान तो ब्रह्मांड के नायक रहे ही है परंतु यादव समाज ने देश की आजादी की जंग में हिस्सा लिया और अपनी वीरता से दुश्मनों को समाप्त करने में महती भूमिका निभाई, यादव अहीर रेजिमेंट की स्थापना इसी कारण आवश्यक है, जुलुस में शामिल यादव समाज के अग्रणी अध्यक्ष सुनील यादव , डॉ सूरज यादव, नंदकिशोर यादव, रमेश चंद्र यादव, पूर्व पार्षद पंकज यादव,राहुल कैलाश यादव, अंकित एन के यादव आदि का स्वागत किया गया, रथ में सवार राधाकृष्ण की पूजा कर प्रभु की आराधना की गई।

