Ashta News

सेवानिवृत्ति उपरान्त 42 शासकीय सेवकों मिले पेंशन और पीपीओ ओदश

कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा के परिणाम स्वरूप 42 सेवानिवृत सेवकों को मिले पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर के प्रयासों की सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों ने की सराहना

शासकीय सेवकों ने दिया कलेक्टर श्री सिंह को धन्यवाद कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरान्त तुरन्त पेंशन मिल सके इसके लिए विगत कई महिनों से लंबित पेंशन प्रकरणों की हर सप्ताह नियमित विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा की जा रही इस समीक्षा का नतीजा यह हुआ कि अनेक ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो सेवा निवृत्ति के बाद अपने स्वत्वों के भुगतान और पेंशन के लिए महीनों से प्रतीक्षा कर रहे थे, उनके प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो सका है। ऐसे ही विभिन्न विभागों के 42 अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर श्री सिंह ने माला पहनाकर सम्मान कर पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए। इन सभी सेवानिवृत सेवकों ने कलेक्टर श्री सिंह के इन प्रयासों सराहना की।

अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह ने बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर पिछले कई महिनों से हर एक विभाग के एक-एक पेंशन प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह विशेष समीक्षा बैठकों में स्वयं गहन समीक्षा कर रहे है। कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जिन्हें छोटी-छोटी आपत्तियों के चलते पेंशन स्वीकृत नहीं हो पा रही थी। नियमित समीक्षा के दौरान इन आपत्तियों का शीघ्र निराकरण किया गया और जिन प्रकरणों में कमियॉं थी उनकी पूर्ति कराई गई। समीक्षा बैठक का परिणाम यह हुआ कि कई महिनों से लंबित प्रकरणों का निराकरण होनें तथा पेंशन स्वीकृत होने से सेवानिवृत शासकीय सेवकों को राहत मिली है। इसके साथ ही शासकीय सेवक की सेवाकाल में मृत्यु पश्चात उनके वैधानिक उत्तराधिकारी की अनुकंपा नियुक्ति एवं आगामी 06 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की कार्यवाही चल रही है।

इन्हें मिले पीपीओ और पेंशन स्वीकृति आदेश

टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने विभिन्न विभागों के 42 अधिकारियों-कर्मचारियों को पीपीओ एवं पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किए हैं। इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री ताराचंद्र, श्री मोहन सिंह चौहान, श्री गजराज सिंह वर्मा, श्री शंकर लाल पंवार, श्री रमेश कुमार मालवीय, श्री अफजल हसन, श्री सेवाराम वर्मा, श्री राजाराम कन्नोदिया, श्री प्रभात किशोरी यादव, श्री देवकरण सिंह नोरांगे, श्री अमरसिंह परमार, श्री सुरेश कुमार दसोंदी, श्री इकबाल खान, श्री कुलदीप मालवीय, श्री वृंदावन मोर्य, श्री मुबारक हुसेन खिलजी, श्री संतोष शर्मा, श्री रमेश कुमार पाली, श्री देवानंद श्रीवास्तव, श्री शोभा तोमर, श्री हेमसिंह मेवाड़ा, श्री कृष्ण भगत, श्री अशोक कुमार शर्मा, श्री नरेंद्र कुमार पालीवाल, सुश्री निर्मल सिसोदिया, श्री आनंद कुमार शर्मा, श्री राम लाल, सुश्री कलावती बाई, श्री रामनरेंश शर्मा, सुश्री नाजमुनीशा खान, श्री कमल किशोर सिसोदिया, सुश्री कला सक्सेना, श्री कमलकिशोर साहू, श्री हरीप्रसाद नाथ, श्री अजीत सिंह कुशवाह, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव, श्री भगवत सिंह ठाकुर, श्री पूरनलाल यादव, श्री राम मनोहर सोनी, श्री विरेंद्र कुमार सेन शामिल हैं। शासकीय सेवकों ने दिया कलेक्टर श्री सिंह को धन्यवाद

सेवानिवृती एवं पीपीओ और पेंशन स्वीकृति के आदेश मिलने पर सेवा निवृत्त हुए श्री गजराज सिंह वर्मा एवं वृंदावन मोर्य एवं सभी शासकीय सेवकों ने कलेक्टर श्री सिंह को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह बहुत ही कठिन कार्य था हमें पीपीओ के लिए आफिसों के चक्कर लगाने पड़ते पर कलेक्टर श्री सिंह ने इसे बहुत ही आसान कर दिया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!