Ashta News

एस.बी.एस.कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में मनाया”श्री कृष्ण जन्माष्टमी” उत्सव

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में *ASI श्री विजय सिंह जी ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।संस्था संचालक भोलू सिंह ठाकुर द्वारा सुदामा प्रसंग के माध्यम से मित्रता, त्याग, परस्पर प्रेम अपने जीवन में श्री कृष्ण से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया साथ ही सहसंचालक जीवन सिंह ठाकुर द्वारा एवं प्राचार्य रीना ठाकुर एवं सभी शिक्षक/ शिक्षकों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!