Ashta News

जनरल स्टोर्स एवं स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन आष्टा की मीटिंग संपन्न हुई।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

सर्व सम्मति से पल्लव प्रगति संघ के अध्यक्ष चुने गए।नगर की प्रतिष्ठित एसोसिएशन जनरल स्टोर्स एवं स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन आष्टा की मीटिंग स्थानी मोहिनी रेस्टोरेंट आष्टा पर आयोजित की गई ।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक नरेंद्र पोरवाल, कमल जी जैन अटल द्वारा पल्लव प्रगति का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया साथ ही संगठन के संरक्षक अशोक जी रांका, श्री संजय पोरवाल, मनोज जी रूणवाल, अशोक जैन, अशोक जैन अप्सरा, शदेवेंद्र जी जैन अंजली द्वारा संगठन के अध्यक्ष पल्लव प्रगति के नाम का समर्थन किया।

संगठन के समस्त पदाधिकारी ने एवं सदस्यों ने पल्लव प्रगति को निर्विरोध चुनकर हर माला पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर संगठन के सदस्य गोवर्धन पाटीदार, कबीश जी माथुर, नीरज जैन, विकास जैन अनुराग जैन, अरुण जैन, रविंद्र जी राठौड़, प्रवीण राठौड़, शरद जैन, सतीश विश्वकर्मा, रितिक जैन धबल,प्रवीण जैन, कार्तिक पाटीदार, आशुतोष पटवा, अमन जैन आशा, केतन जैन भावना जनरल स्टोर, ऋषभ जैन, आनंद जैन आदिनाथ, नरेश जी महेश्वरी संयम जैन अक्षर राठौड़, संदीप जैन, अंकित छाजेड़, नितिन सिंगी, सोनू जैन, उमेश जैन, पवन रांका, जितेंद्र ठाकुर, बलवान ठाकुर, सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य ने पल्लव प्रगति को संगठन का अध्यक्ष नियुक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!