Ashta News

आष्टा नगर मंडल की शक्ति केंद्र क्रमांक 4 की बैठक संपन्न

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय जी, सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान प्रभारी श्री धारासिंह पटेल जी के निर्देश अनुसार आज आष्टा नगर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 के सभी बूथों की बैठक वार्ड क्रमांक 12 में मोहित सोनी के निवास पर संपन्न हुई ।

शक्ति केंद्र संयोजक जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में शक्ति केंद्र संयोजक सुशील संचेती ने आगामी 2 सितंबर से प्रारंभ होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभियान को लेकर शक्ति केंद्र के समस्त बूथों के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। तथा बताया कि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीहोर जिले को 3 लाख भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है ।

इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 200 से अधिक सदस्य हमे बनाना है । इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता 2 तारीख से अपने-अपने बूथों में सदस्य अभियान का शुभारंभ करेंगे । सदस्यता अभियान मिस कॉल 88 00 00 20 24 के माध्यम से बनाए जाएंगे । बूथों पर अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी के संगठन को विश्व का सबसे बड़ा सदस्य वाला संगठन बनाने में हमे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

शक्ति केंद्र की सम्पन्न बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष भुरू भाई, वार्ड 12 के पार्षद कालू जी भट्ट, बूथ नंबर 174 के अध्यक्ष तरुण जी नागोरी,कैलाश जी पंचम,राजीव जी गुप्ता भैया माथुर जी,जगदीश जी खत्री ,चांद जी मियां,बने भाई जी, गब्बर भाई,गोपाल जी शर्मा,राकेश जी रावत,विकास जी नागौरी,मनोज जी मयूरी,जय जी ताम्रकार,शुभम जायसवाल,दुर्गेश सोनी सदस्य उपस्तिथ रहे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!