Ashta News

आप-दा को बिदा कर दिल्ली में कमल खिलाने पर दिल्ली की जनता को बधाई-आभार-गोपालसिंह इंजीनियर

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । देश का दिल कहे जाने वाली दिल्ली के मतदाताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा लिखित संविधान में दिये गये मतदान के अधिकारों का भरपूर उपयोग कर आप पार्टी के कुशासन,भ्रष्टाचार,गंदी यमुना मुद्दा,आप पार्टी के नेताओ की अकड़,घमंड को आज दिल्ली में कमल खिला कर चकनाचूर कर जो प्रहार किया उसके लिये दिल्ली की जनता एवं मतदाताओ का आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने दिल से बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की दिल वालो की दिल्ली ने जिस तरह चुनाव में कमल खिला कर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास किया ।

मोदी की गारंटी मतलब गारंटी की गारंटी पर भरोसा किया । मोदी सरकार के विकास को पसंद किया । भाजपा की गारंटी पर विश्वास किया उसके लिये आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने दिल वालो की दिल्ली की जनता को भाजपा को प्रचंड जीत देने पर बधाई एवं शुभकामना दी एवं दिल्ली से आप की आप-दा की बिदाई करने पर, दिल्ली की जनता का एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे चुनाव में दिन रात प्राण प्रण से लगने,कार्य करने के प्रति सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने इस चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया कर शून्य पर सीमित रखने के लिये भी दिल्ली की जनता का एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!