शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के साथ जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा, 11 फरवरी 2025
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में आज जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद् की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाविद्यालय के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और आवश्यक प्रस्ताव भी पारित किए गए।

बैठक में माननीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्वाति मिश्रा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा, डॉ. अबेका खरे, एवं समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख बिंदु:
1. महाविद्यालय के बुनियादी ढांचे का विकास – परिसर में नई सुविधाओं के निर्माण और मरम्मत कार्यों पर चर्चा की गई।
2. शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार – विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विचार किया गया।
3. तकनीकी सुविधाओं का विस्तार – डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लासरूम एवं लैब सुविधा को अपग्रेड करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
4. विद्यार्थियों के लिए नई योजनाएँ – छात्रवृत्ति, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट से संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई।
5. सुरक्षा एवं अनुशासन – महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उपायों पर विमर्श किया गया।
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य:श्रीमती चंदा नगीनचंद्र वोहरा, गुरुचरण परमार, सुमित मेहता, योगेश मेहता, आशीष जैन, बसंत पाठक

बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया। प्रस्तावित योजनाओं को जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा एवं सुविधाएँ मिल सकें।

