रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा नगर की मां पार्वती धाम गौशाला इंदौर भोपाल रोड पर मुक्तिधाम प्रांगण में संचालित हो रही मां पार्वती धाम गौशाला मे शुक्रवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से कुबरेश्वर धाम सिहोर दर्शन के पश्चात

मां पार्वती धाम गौशाला में उज्जैन महिला मंडल ने गौ माताओं को स्वयं अपने हाथों से सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी गौ माताओं को खिलाई एवं गौशाला की व्यवस्थाओं को देखकर गौशाला समिति की सराहना की व मां पार्वती धाम गौशाला समिति कोषाध्यक्ष को महिला मंडल ने गौ माताओं के आहार

एवं गौशाला निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान कीमातृशक्ति श्रीमती ममता चौहान,पवित्रा शर्मा ,कृष्णा बैरागी,सुनीता पोरवाल,शिवा यादव,अनामिका मगर, खुशबु यादव, उपस्थिति रही मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने सभी समस्त उज्जैन महिला मंडल का आभार व्यक्ति किया।

