Ashta News

प्रतिभाऐं अपना वास्तविक मुकाम पा लेती हैं, सेवा का संकल्प हो तो हर राह आसान – पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा- प्रतिभाएं अपना वास्तविक मुकाम पा ही लेती हैं। व्यक्ति अपने ज्ञान और रुचि के अनुकूल प्राथमिकताएं तय करके सफलता हासिल करता हैं। हमे प्रसन्नता हैं कि लेखन और स्वतंत्र पत्रकारिता से जुड़े रहे इतिहास विषय के स्नातकोत्तर मोहम्मद सादिक कोठरी नगर में शिक्षक वर्ग-1 पद पर चयनित हो नियुक्त हुए हैं। करीबी सम्पर्क में रहने के कारण उनकी सफलता हम सभी के लिए गौरवशाली हैं। मोहम्मद सादिक ने अपनी अध्ययनशीलता और लगन से पात्रता परीक्षा और चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर म.प्र. शासन के शिक्षा विभाग में वर्ग-1 शिक्षक के रूप में शासकीय सेवा प्राप्त की हैं।

मोहम्मद सादिक पत्रकारिता के क्षैत्र में एक जिज्ञासु एवं सादगीपूर्ण पत्रकार के रूप में पहचाने जाते थे। पत्रकारिता के क्षैत्र में उनके शौधपूर्ण कार्य सदैव याद किए जावेगें। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह उद्गार व्यक्त करते हुए अपने कार्यालय में नव चयनित शिक्षक मो. सादिक का साफा और पुष्पमाला से सम्मान कर बधाई दी। उपस्थितजन ने पत्रकार से शिक्षक बने सादिक मोहम्मद की सफलता को प्रेरणास्पद बताते हुए शुभकामनाएं दी। अपने सम्मान से अभिभूत शिक्षक ने कहा कि परमार साहब के कार्य और व्यक्तित्व से मुझे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती रही हैं। इस सम्मान से मेरा दायित्व बोध और ज्यादा बढ़ गया हैं। मो. सादिक ने कहा कि वे नये दायित्व से समाज सेवा कर शिक्षा के क्षैत्र में अपनी सेवाऐं पूर्ण मनोभाव एवं समर्पंण संकल्प के साथ देगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जहूर मंसूरी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार संजय जैन किला, कांग्रेस नेता चेतन सिंह ठाकुर, अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह परमार, वीरेन्द्र परमार,पवन यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!