Ashta News

महाशिवरात्रि पर विधायक पहुचे प्राचीन शंकर मंदिर एवं। शांतिसरोवर ध्वजारोहण कार्यक्रम में लिया भाग

भोलेबाबा के शिवालयों में पहुंच किये दर्शन, लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा । आज आष्टा नगर एवं पूरे अंचल में महाशिव रात्रि का पर्व भोले के भक्तों ने पूरी श्रद्धा, भक्ति,उत्साह,उमंग के साथ मनाई । महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर नगर के प्राचीन माँ पार्वती नदी के किनारे स्तिथ शंकर मंदिर पहुचे । यहा उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजन,अभिषेक कर दर्शन किये एवं बाबा का आशीर्वाद लिया ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने महाशिवरात्रि पर शंकर मंदिर में विधि विधान के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया एवं अभिषेक,पूजन कर ध्वजारोहण किया ।

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज महाशिवरात्रि पर सेमनरी रोड स्तिथ ब्रह्मकुमारी संस्था के केन्द्र शांति सरोवर पहुचे यहा उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया,ग्राम रामपुरा कला,मुरावर (दुमेल),ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के प्राचीन देवालय,देवबड़ला पहुचे,भोले बाबा के दर्शन पूजन की,शिव महापुराण कथा में सम्मिलित हुए ।

कथा श्रवण की एवं संतो का आशीर्वाद लिया । महाशिवरात्रि पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने बाबा भोलेनाथ,देवाधिदेव महादेव से क्षेत्र की समस्त जनता के कल्याण,सुख,शांति,समृद्दि की कामना की ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!