Ashta News

प्रतिकूल मौसम के बावजूद नवरात्र, दशहरा पर्व सआनंद मनाये गये – कैलाश परमार

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मप्र

आष्टा में धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनो की अपनी महत्ता है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी एवं नवदुर्गा उत्सव समितियो के तत्वावधान में दशहरा एवं नवरात्र का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये गये प्रसिद्ध भजन गायकों की भजन संध्याये आयोजित हुए ।

जिनमे भारी संख्या में श्रद्धांलूजनों की उपस्थिति रही मुख्य आष्टा एवं अलीपुर की दशहरा उत्सव समिति तथा सभी नवदुर्गा उत्सव समिति सक्रिय अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयो कीमेहनत से प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी दशहरा सहित सभी उत्सव सफलता पूर्वक मनाये गये इस हेतु पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने साथियो सहित दोनो हिंदू उत्सव समिति दोनो विजयादशमी उत्सव समिति औऱ सभी नवदुर्गा उत्सव समिति के सक्रिय अध्यक्ष गण एवं सकल समाज के अध्यक्ष गणों को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया।

*दशहरा सद्गुण उबारने और दुर्गुणों को मिटाने का त्योहार।* *-कैलाश परमार*

*चलसमारोह का किया शानदार स्वागत*

आसुरी शक्तियों पर सद्भाव और सदवृत्ति की विजय का पर्व दशहरा नगर में धूमधाम से मना । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने मित्रमंडल के साथ विजयादशमी के परपंरागत चल समारोह का शानदार स्वागत किया ।इस अवसर पर कैलाश परमार ने कहा कि सत्यमेव जयते यह एक सूत्रवाक्य है इसी प्रेरणा से हम सभी निरन्तर अच्छे कर्म करते रहें ।

आष्टा नगर में मिल जुल कर प्रेम और उल्लास के साथ दशहरा मनाया जाता है, हम सभी सनातनियों का यह फर्ज है कि इस परम्परा को उत्साह के साथ आगे बढ़ाते रहें। स्थानीय खारीकुण्डी चौराहे पर पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने लंका विजय के लिए निकले प्रभु श्रीराम लक्ष्मण और वीर हनुमान के रूपांकर की आरती उतारी और अंगवस्त्र भेंट कर श्रीराम लक्ष्मण एवम वीर हनुमान का अभिनन्दन किया ।

विजया दशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि तथा समिति के सभी सदस्यों का साफा एवम दुपट्टे से सम्मान किया । चल समारोह में विसर्जन के लिए निकली दुर्गा प्रतिमाओं की भी आरती एवम पूजा की गयी साथ ही सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह एवं सभी समाज प्रमुखों का भी जोरदार स्वागत किया ।कैलाश परमार मित्रमंडल के प्रदीप प्रगति , शैलेश राठौर , सुनील प्रगति , नरेंद्र पोरवाल , सुभाष सांवरिया , संजय जैन किला , शुभम शर्मा , अर्जुन सिंह अजय, राज परमार , संतोष मालवीय आदि ने पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार की अगुवाई में चल समारोह में शामिल अखाड़ों , डीजे संचालकों , नव दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों , बेंड वादकों एवम गणमान्य नागरिकों का भी भव्य स्वागत किया ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!