रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी


दिनांक 12.10.2023 को शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में आयोजित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों की संभाग स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के तीन पहलवानों ने भाग लिया

जिसमें राजपाल धनगर ने 63 किलाग्राम भारवर्ग में, कुणाल जायसवाल 67 किलोग्राम भारवर्ग एवं रोहित यादव 77 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लिया। तीनों पहलवानों ने अपने-अपने भारवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उनकी इस उपलब्धी पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी श्री नफीस अहमद एवं समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बधाई दी गई तथा भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएँ दी गई।


