Ashta News

चौकी अमलाहा पुलिस को मिली सफलता अवैध हथियार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता में की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

चौकी अमलाहा क्षेत्र में अपराध करने की नियत से अवैध पिस्टल एवं कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी को अमलाहा पुलिस ने दबोचा

पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना आष्टा चौकी अमलाहा पुलिस द्वारा दहशत फैलाने की नियत से अवैध कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।

आगामी विधानसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न हेतु फरार आरोपी, स्थाई वारंटी, गुंडा बदमाश अवैध शस्त्रो के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा समस्त थाना प्रभारी /चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था।

चौकी प्रभारी अमलाह अविनाश भोपले ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी गण से प्राप्त दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय सूचना एकत्रित की जा रही थी जिसमे सफलता मिली आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना हुई की एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लिए कोई घटना घटित करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर अमलाहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान एवं हुलिया के अनुसार पहुंचे, पुलिस को आता देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया एवं तलाशी ली गई, जिसके पास से अवैध पिस्टल एवम एक जिंदा कारतूस आरोपी के पायजामा की बाए तरफ की खुसा मिला। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी उम्र 40 साल निवासी अमलाहा का निवासी होना बताया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर एक अवैध पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।आरोपी का कृत्य आयुध अधिनियम धारा 25/27 के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध 25/27 आर्म्स एक्ट की धाराओं में पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना आष्टा में अपराध पंजीबद्ध हो।

*नाम आरोपी

अश्वपाल चौहान पिता अंबाराम चौहान उम्र 40 साल निवासी अमलाहा सीहोर

*महत्वपूर्ण भूमिका-*

निरीक्षक   पुष्पेंद्र राठौर  थाना प्रभारी आष्टा , उप निरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाह आरक्षक 213 संजय चंद्रवंशी, आरक्षक 368धीरज मंडलोई, महिला आरक्षक 746 आशा चौहान सैनिक 269 गजराज वर्मा सैनिक 220 आनंद मेवाडा सैनिक 191 तेजपाल विश्वकर्मा जिन्हे पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा  ।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!