Ashta News

तम्बाकू नियंत्रण पर बीईओ, बीआरसी एवं समस्त संकुल प्राचार्य की बैठक आयोजित

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

तम्बाकू नियंत्रण पर डीईओ कार्यालय में जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्य की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह तोमर एवं ज़िला तम्बाकू नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉक्टर नेहा सिंह ने तम्बाकू नियंत्रण प्रोग्राम एनटीसीपी की धारा 6 अ और 6 ब के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री तोमर ने एनटीसीपी की धारा को सभी स्कूलो में सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही येलो गाइड लाइन को फॉलो करने के लिए समस्त प्राचार्य एवं शिक्षको से कहा। जिला नोडल अधिकारी डॉ. नेहा सिंह ने तम्बाकू से बच्चो के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने अधिकारियो से कहा कि सभी यलो लाइन का कड़ाई से पालन कराये और स्कूल से 100 मीटर दूरी पर येलो लाइन के भीतर किसी भी प्रकार की नशीलें पदार्थो की बिक्री न हो, इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में जिले के समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीआरसी तथा संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!