रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

हिंदू सनातन धर्म के ग्रंथ में गौ माता का उल्लेख में देवता का वास बताया गया है हिंदू धर्म को मानने वाले लोग गौ माता की सेवा एवं ठीक प्रकार से गो ग्रास मिल सके गौ माता को दर-दर भटकने से बचाया जा रहा है

गौशाला में उनकी अच्छे से ठीक से सेवा हो सके उस ओर आगे बढ़ रहे हैं उसी कड़ी में आज मां पार्वती धाम गौशाला में डॉक्टर जी डी सोनी श्रीमती डॉक्टर अर्चना सोनी द्वारा ₹5000 की राशि

मां पार्वती धाम गौशाला समिति को प्रदान की गई है इस अवसर मां पार्वती धाम गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा उपाध्यक्ष पत्रकार किरण दीदी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद उपस्थित रहे एवं मां पार्वती धाम गौशाला समिति सोनी परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करती है।



