रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

मीडिया ने प्रमुखता से उठाया था मामला

विवादों में घिरे रहने वाले पुष्प विद्यालय आष्टा के प्राचार्य (फादर) की विगत दिनों विद्यालय की शिक्षिका मिस डैनी द्वारा जिलाधीश महोदय सीहोर, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सीहोर एवम विकास खंड शिक्षा अधिकारी आष्टा को लिखित में शिकायत की गई थी।

इसी शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी तोमर द्वारा जिला 4/10 /2023 को शिकायत की बिंदु का जांच करने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैना एवम प्राचार्य सी एम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा को शिकायत की बिंदुवार जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। ताकि उक्त शिकायत का समय से निवारण हो सके। उम्मीद की जा रही हे की निष्पक्ष जांच होकर पीड़ित को न्याय मिलेगा।



