रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड आष्टा द्वारा पाक्षिक सामूहिक हनुमान चालीसा 22 वा पाठ राधा कृष्ण मंदिर ताम्रकार समाज बुधवारा आष्टा में संपन्न हुआ
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड आष्टा के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ स्थानीय ताम्रकार राधा कृष्ण मंदिर धर्मशाला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सदस्यों द्वारा संपन्न हुआ ।

विश्व हिंदू परिषद के सेवा प्रमुख श्री गोपालदास राठी प्रखंड अध्यक्ष चन्दर सिंह राजपूत, प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रखंड सेवा प्रमुख राजेश वर्मा, नगर मंत्री मोहित जैन लक्ष्यपति, नगर उपाध्यक्ष राम सोनी, नगर धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक जी मंडोरिया, नगर सुरक्षा प्रमुख अमन जैन, नगर संयोजक जैसवाल, सह संयोजक अमन गिरी, हर्षित ताम्रकार एवम ताम्रकार समाज के सामाजिक बंधु महिला एवं पुरुष, सकल हिंदू समाज के सभी अध्यक्ष सहित अनेकों नागरिक उपस्थित रहे।

बाद में प्रसादी वितरण किया गया।


