रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

हिंदू सनातन धर्म का मुख्य पर्व शारदीय नवरात्र का प्रारंभ रविवार से प्रारंभ हो गया है।इस बार मातारानी हाथी पर सवार होकर आई हैं।

भक्तगणों ने रविवार के शुभ मुहूर्त में चल प्रतिमा का मंगल जुलूस कालोनी चौराहा से प्रारंभ कर सम्पूर्ण गंज क्षैत्र में निकालकर सिद्ध पीपल चौक कुम्हार पूरा भाऊ बाबा मंदिर के पास चल प्रतिमा के साथ घट स्थापना कर शारदीय नवरात्र का विधिवत प्रारंभ किया।

नवरात्रि के प्रथम दिवस मातारानी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का विधि विधान के साथ नगरपुरोहित पंडित मयूर पाठक,मनीष पाठक,

डा दीपेश पाठक ने वैदिक पुजन संपन्न कर कलश स्थापना एवं व्रत का संकल्प भक्तो को दिलाया*निकाली गई शोभायात्रा*घट स्थापना के पूर्व मातारानी के भक्तो के द्वारा

चल प्रतिमा की शोभायात्रा गंगा हार्डवेयर कालोनी चौराहा से प्रारंभ कर सम्पूर्ण गंज क्षेत्र में निकालकर सिद्ध पीपल चौक कुम्हार पूरा लाया गया जहां पर चल प्रतिमा को स्थापित किया गया*युवा थिरकते नजर आए* मातारानी की शोभायात्रा में युवा वर्ग बड़ा ही उत्साहित था डोल की थाप पर युवागण उत्साह के साथ नृत्य कर मातारानी के जयघोष के साथ चल रहे थे जो आकर्षण के केंद्र थे।




