रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश।


मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

इसी प्रकार में मतदाता जागरूकता के लिए सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में वॉल पेंटिंग की गई। पेंटिंग में मतदान केन्द्र और मतदाताओं द्वारा वोट डालने की प्रक्रिया को दर्शाया गया और मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरून्दा तथा शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदान है जरूरी, बच्चा-बच्चा करें पुकार मतदान करना सभी का अधिकार

, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारों के साथ छात्राओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल जावर सहित अनेक स्कूलों में मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

इस दौरान अनेक छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली।


