Ashta News

जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी जीवन में सफल बनने के लिए सर्वाधिक आवश्यक है एक निर्धारित लक्ष्य। लक्ष्य किसी भी रूप में हो सकता है।

यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप किस लक्ष्य को लेकर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। लक्ष्य पूर्णत: स्पष्ट होना चाहिए। इस मामले में कभी भी दोहरी मानसिकता नहीं अपनानी चाहिए। सदैव एक लक्ष्य होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अलग-अलग कई लक्ष्य निर्धारित कर लेता है। एक लक्ष्य पूरा नहीं होने पर दूसरे की ओर मुड़ जाता है।

ऐसे में पहले लक्ष्य के साथ-साथ अन्य लक्ष्य में भी उसके हाथ असफलता ही लगती है। हालांकि पहले लक्ष्य में विफल होने के बाद जब व्यक्ति किसी दूसरे या तीसरे लक्ष्य की ओर बढ़ता है तो वह प्रारंभिक दौर को असफलता के कारण दूसरे लक्ष्य में भी विफल हो जाता है। ऐसे में लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकाग्रता आवश्यक है। कही लोग शिक्षा से वंचित रहते व कही लोग अपनी शिक्षा पूर्ण तक नहीं कर पाते आप भाग्यशाली है की उच्चशिक्षा अर्जित कर रहे है इस शिक्षा को सही लक्ष्य की ओर लगाएं उक्त बाते शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने विधार्थियो को बताई।कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ प्रकोष्ठ टी.पी.ओ. डॉ दीपेश पाठक ने कहा की सफलता के लिए आवश्यक है कि आपा सदैव अपने लक्ष्य के प्रति आशान्वित रहें। स्वयं पर विश्वास रखें कि आप अवश्य ही एक दिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करके रहेंगे। यदि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में संशय है तो आप अपने लक्ष्य की ओर नहीं बढ़े तो ही बेहतर है। आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रकोष्ठ सदस्य वैभव सुराणा द्वारा की गई। आभार डा मेघा जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!