Ashta News

इंजी गोपालसिंह होंगे भाजपा की ओर से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी,सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओ ने मनाई खुशी,चली आतिशबाजी

राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

इंजी गोपालसिंह होंगे भाजपा की ओर से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी,सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओ ने मनाई खुशी,चली आतिशबाजी

आष्टा । लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की ओर सीहोर जिले की चार विधानसभा में से तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों की नाम की घोषणा होने के बाद से ही आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के नाम को होल्ड किया हुआ था ।

लगातार सभी स्तरों पर हुआ विचार विमर्श, मंथन के बाद अंततः आज भारतीय जनता पार्टी ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र क्र 157 से इंजीनियर गोपाल सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया । आज जैसे ही सूची जारी हुई वैसे ही आष्टा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया ।

गोपालसिंह के नाम की घोषणा होते ही इंजीनियर गोपाल सिंह के सुभाष नगर स्थित निवास पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ढोल ढामाकों के साथ पहुंचे तथा उनका स्वागत और सम्मान करें उन्हें मिठाई खिलाई । जमकर आतिशबाजी चलाई गई । स्मरण रहे प्रथम सूची जारी होने के बाद से ही अभी तक जो सूची प्रत्याशियों की भाजपा ने घोषित की थी उसमें भी आष्टा का नाम नही आने से चल रहे सभी नामो को लेकर बड़ी असमंजस की स्तिथि बनी हुई थी,आज घोषित सूची में इंजी गोपालसिंह के नाम की घोषणा होते ही सभी चर्चाओं,

कयासों पर विराम लग गया। अपने नाम की घोषणा होते ही इंजी गोपालसिंह आज सबसे पहले वे नगर के प्राचीन गणेश मंदिर पहुचे ओर भगवान गणेश जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।57 साल के इंजीनियर है भाजपा प्रत्याशी गोपालसिंहभाजपा प्रत्याशी इंजी गोपालसिंह आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुल्लानी गवाखेड़ा ग्राम के रहने वाले ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े है। उच्चशिक्षा के लिये वे भोपाल पहुचे । बोपाल एमएसीटी कॉलेज से बीइंग की शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद वे कांग्रेस से तीन बार आष्टा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी रहे लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी एवं भाजपा के मजबूत संगठन के कारण वे तीनों बार पराजित हुए।

बाद में वे भाजपा में शामिल हो गये। उनकी पत्नी जिला पंचायत की अध्यक्ष बनी और अब वर्तमान में इंजी गोपालसिंह खुद जिला पंचायत के अध्यक्ष है। क्षेत्र में सक्रिय एवं विकास कार्यो में हमेशा रुचि रखने वाले इंजीनियर अब मैदान है।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!