Ashta News

आष्टा में दो दिवसीय मध्य प्रदेश 37 इवेंट ढोली तारो गरबो रास का सफल आयोजन मानस भवन में संपन्न हुआ

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश

रावण निर्माण समिति ने बताया की रावण निर्माण लगभग पूरा

समिति शेषनारायण मुकाती, पूर्व पार्षद पंकज यादव,आनंद गोस्वामी एवं शिव मेवाड़ा में हमारे प्रतिनिधि को बताया कि आज रात में पूरा काम लगभग संपन्न हो जाएगा

नजरगंज माता मंदिर में महा आरती संपन्न हुई हजारों श्रद्धालुओं के साथ समिति सदस्य भक्ति में डूबे

टिकट वितरण के साथ ही भारतीय जनता पार्टी में बगावत का दौर शुरू, दो संभावित प्रत्याशियों ने अलग-अलग बैठक आयोजित की

नवदुर्गा उत्सव समिति सब्जी मंडी आष्टा में सुंदर मां कालका की झांकी बनाई गई

नगर में शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे जोर से चल रहा है। महा आरती, सुंदरकांड, भजन संध्या, आकर्षक गरबा इत्यादि कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित हो रहे हैं। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय मध्य प्रदेश 37 इवेंट ढोली तारो गरबो रास का सफल आयोजन मानस भवन में संपन्न हुआ। जिसमें बालिकाऐं ,युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गरबा महोत्सव में महिलाओं एवं बालिकाओं ने गरबा की एक के बाद एक अलग-अलग आकर्षक मनमोहन प्रस्तुतियां देते हुए मां जगदंबा की सामूहिक आराधना की। शहर के मध्य स्थानीय मानस भवन हाल में गरबे में बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपनी उपस्थिति दी।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!