Ashta News

आष्टा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा विधनसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

विधायक गोपाल सिंह जी एवं लोकसभा प्रभारी संजीव सोनी ने किया संबोधित

आष्टा देवास लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी एवं मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य अतिथि एवं देवास लोकसभा मोर्चा प्रभारी संजीव सोनी पांचम एवं विधानसभा प्रभारी मदन विश्वकर्मा के अतिथि में आयोजित की गई ।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत बैठक प्रभारी मनोहर भोजवानी ने माला दुपट्टा पहन कर किया एवं सभी नवनियुक्त प्रभारी सह प्रभारी का स्वागत मोर्चा मंडल अध्यक्षों ने किया स्वागत भाषण बैठक प्रभारी मनोहर भोजवानी ने दिया बैठक को क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर लोकसभा प्रभारी संजीव सोनी एवं मदन विश्वकर्मा ने संबोधित किया बैठक मैं लोकसभा प्रभारी संजीव सोनी ने कहा कि मोर्चा को भूत स्तर पर छोटी-छोटी बैठक करके मतदाता के बीच में केंद्र सरकार की जनहित योजना बताना है एवं 13 में को भाजपा के पक्ष में मतदान करना है वहीं सामाजिक सम्मेलन भी मंडल स्तर पर आयोजित होंगे क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जनहितेशी योजना को बताया एवं कहा कि मोर्चा द्वारा जब भी मुझे बुलाया जाएगा मैं हमेशा मोर्चे के साथ खड़ा मिलूंगा इस अवसर पर धर्मेंद्र ठाकुर मेहतवाड़ा दशरथ मेवाड़ा वीरेंद्र सिंह ठाकुर जसमत मंडल अध्यक्ष मोर्चा राजकुमार वर्मा राधेश्याम अनिल वर्मा योगेश भावसार संजू कुशवाहा मंडल प्रभारी मुकेश मकोडिया जावर जितेंद्र कुशवाहा डॉक्टर महेश मेवाड़ा निर्मल राजपूत जगदीश चौहान अजय मितवाल प्रवीण मेवाड़ा विश्वास पटेल प्रदीप पटारा नरेश वर्मा धर्मेंद्र मेवाडा नितेश महाकाल विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जावर मंडल अध्यक्ष योगेश भावसार एवं आभार जगदीश चौहान डाबरी ने किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!