रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

सीहोर। सीहोर जिले में भाजपा ने जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में बूथ स्तर तक मनाई मोदी गुलाल से होली ।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता जिले के सभी 21 मंडलो में बूथ स्तर तक घर घर पहुचे,नागरिको को लगाया रंग गुलाल,भाजपा के कार्यकर्ता समूह के रूप में गमी वाले परिवारों के बीच भी पहुचे।

गमी वाले परिवारों के सदस्यो को रंग गुलाल लगाया उनको मोदी जी की राम राम कही। सीहोर जिले में लगने वाली तीनो लोकसभा भोपाल, विदिशा,देवास के भाजपा प्रत्याशी शिवराजसिंह चौहान,महेंद्रसिंह सोलंकी,आलोक शर्मा,जिले के विधायक मंत्री करणसिंह वर्मा,सुदेश राय,

गोपालसिंह इंजीनियर ने भी आज क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जम कर होली खेली,सभी को उन्होंने मोदी गुलाल लगा कर होली की बधाई शुभकामनाएं दी ।

होली पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं में जिले भर में एक अलग ही उत्साह और उंमग का माहौल देखने को मिला ।



