Ashta News

नगर आष्टा में अंतरराष्ट्रीय विख्यात श्रीपाद कृष्ण किशोर पहुंचे आष्टा इस्कान सेंटर, 100 भगवद गीता और प्रभुपाद पुस्तिका का किया वितरण

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। श्रीराधा कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे इस्कान से जुड़े भक्तगण भक्ति करने के माध्यम कभी छोड़ते नही ऐसा ही नजारा आष्टा इस्कान सेंटर पर देखने को मिला जब श्रीपाद कृष्ण किशोर प्रभु अपनी धर्म पत्नी श्रीमती शैलजा प्यारी माताजी, श्रीपाद अर्जुनानाथ प्रभु साउथ अमेरिका, श्रीपाद राजशेखर प्रभु ऑस्ट्रेलिया, श्रीपाद रसिक निमाई प्रभु पोस्ट वी.डी.ओ जयपुर गौर पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आष्टा इस्कॉन केंद्र में आगमन हुआ।

जिसमे अंतरराष्ट्रीय विख्यात श्रीपाद कृष्ण किशोर प्रभु ने सभी युवाओं को मार्गदर्शित कर उन्हे शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण की महत्त्वता समझाई। इसके साथ ही सभी हरे कृष्ण महामंत्र का संकीर्तन करते हुए श्रीकृष्ण भक्ति में झूमे दिखाई दिए। तत्पश्चात ऑस्ट्रेलिया से श्रीपाद राजशेखर प्रभु ने अपनी बिटिया के जन्मदिवस के अवसर पर 100 भगवद गीता एवं 100 प्रभुपाद पुस्तको का वितरण बच्चो में किया।

प्रभु जी के प्रवचन सुन सभी बच्चो ने अच्छी पढ़ाई एवं अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा ली। ज्ञात हो आष्टा में कन्नौद रोड कालोनी चौराहे स्तिथ इस्कान सेंटर पर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को भजन कीर्तन एवं प्रसादी की आयोजन किया जाता है साथ ही सप्ताहभर बच्चो को गीता जी को क्लास भी निशुल्क चलाई जाती है, जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचते है। इस कार्यक्रम को लेकर केंद्र अध्यक्ष श्रीपाद संदीप सोनी प्रभु ने आयोजन में सभी भक्तो की भागीदारी एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!