Ashta News

स्वर्णकार विमेंस वेलफेयर फाउंडेशन की सभी सखियों द्वारा हरियाली अमावस्या पर्व धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

स्वर्णकार वूमेंस फाउंडेशन की महिलाओं ने हरियाली अमावस्या जो हमारे हिंदुत्व का पर्व है सावन महिने में मनाया जाता है श्रीमती माया सोनी, श्रीमती सुनीता सोनी जय श्री् ज्वेलर्स द्वारा आयोजित किया

फाउंडेशन की महिलाओ द्वारा सुहाग का सामान सभी सुहागन बहनो को वितरित किया गया जिसमें हरी हरी चूड़ियां, कुमकुम की डिबिया, मेहंदी , हल्दी बिंदिया और अनेक चीज वितरित की गई स्वर्णकार वूमेंस की अध्यक्ष श्रीमती सविता जी ने बताया की हरियाली अमावस्या पर हर सुहागन स्त्री को पूरा 16 सिंगर करना चाहिए और सभी सुहागन महिलाओं को मनाना चाहिए और इसी बीच सुनीता सोनी, सोनी गायत्री सोनी द्वारा अमरनाथ की यात्रा पूर्ण की ।

उनका स्वागत किया गया।हम सभी स्वर्णकार वूमेंस की महिलाओं शीतल सोनी, रश्मि सोनी, भगवती सोनी, कविता सोनी, सोनिया सोनी, बबीता सोनी, कंचन सोनी, सोनू सोनी, रिना सोनी, ललिता सोनी, मधू सोनी,बबिता सोनी, रविना सोनी, संगीता सोनी, अनीता सोनी, रानी सोनी, नीलम सोनी, ज्योति सोनी, निर्मला सोनी, तृप्ति सोनी, ज्योति सोनी, विणा सोनी, मंजू सोनी, संगीता सोनी ने शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम के अंत में सविता सोनी अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!