रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा आष्टा विधानसभा क्षेत्र जो की बरसों से भाजपा का एक अभेद गढ़ है । जनसंघ के समय से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की इस यात्रा में क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं,देवतुल्य कार्यकर्ताओ का अतुलनीय जो योगदान रहा है उसे भुलाया नही जा सकता है। ये कहना है विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर का जो उन्होंने कृष्णा निवास पर जनसंघ के वरिष्ठ नेता भाजपा के मार्गदर्शक श्री अवधनारायण सोनी का आशीर्वाद लेने के बाद उपस्तिथ कार्यकर्ताओ से कहे।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओ ने जिस जनसंघ रूपी पौधे को लगाया था आज सभी की मेहनत,सेवा,समर्पण के कारण वो वटवृक्ष के रूप में सबके सामने है। जिन लोगों ने खून पसीना बहाया है, कड़ी मेहनत, समर्पण और सेवाभाव से कार्य कर भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाया है । आज उन लोगों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हम लोगो के लिये अमूल्य है। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ जनसंघी नेता श्री अवध नारायण सोनी से मिलने उनके निवास स्थान कृष्णा भवन पहुंचे थे। विधायक का कृष्णा भवन पहुंचने पर जयश्री परिवार के जितेन्द्र सोनी दादा ,महेश सोनी, कु चारु सोनी,शुभांस सोनी द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया एवं उन्हें केसरिया दुपट्टा पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने वरिष्ठ नेता श्री अवधनारायण सोनी का आशीर्वाद लिया एवं उनसे निवेदन किया कि भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता जनार्दन के आशीर्वाद ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ताओ को भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाया है। में इस अवसर पर आपसे यही अपील और निवेदन करता हूं की आष्टा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास एवं पार्टी के कार्यों के लिए आपका हमेशा मुझे आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सुझाव मिलते रहे ।

