रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा,,मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्व. श्री रामचंद्र सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव शाजापुर से वापस भोपाल लौटते समय आष्टा की सांचोरा कालोनी में श्री दिनेश सोनी के निवास पर पहुंचकर उनके पिता श्री रामचन्द्र सोनी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पोते प्रफुल पहलवान, डीयू सोनी एवम देवास सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, शाजापुर विधायक अरुण भीमावत , काला पीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ,आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ,राकेश सुराना ,पार्षद कालू भट्ट ,पूर्व पार्षद पंकज यादव , अनंद गोस्वामी , नन्नू सोनी ,अंकुश सोनी ,कमलेश विश्वकर्मा ,भविष्य राठौर ,बैटरी राठौर ,जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आष्टा पहुंचने पर बाय पास पर रायसिंह मेवाड़ा, एवम रूपेश राठौर के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत किया गया।