प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर्व श्रीजगदीश्वर धाम राधा कृष्ण मंदिर में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
प्रातः काल भगवान श्री कान्हा जी का महा अभिषेक सफेद तिल से किया गया साथ विभिन्न पंचमेवे लड्डुगोपाल को अर्पण किए गए।जिसमे क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल,सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना सिंघी, पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, प्रदेश कांग्रेस सचिव हरपाल सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा, पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष झंवर पूर्वपार्षद सुभाष नामदेव नरेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ समाजसेवी नवीन चंद जैन, विनीत सिंघी, प्रेम नारायण शर्मा, हरिनारायण शर्मा,डॉ चंद्रा जैन,मानस भवन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कमरिया, समाजसेवी दिनेश सोनी, रवि सोनी, सतीश नोवेल्टी, अशोक भूतिया, अनिल भाटी, पत्रकार राजीव गुप्ता, अक्षत पाठक,प्रभात धाड़ीवाल, हरेंद्रठाकुर,विक्की सुराना,जितेंद्र साहू,मोहित कासलीवाल,सुमित कासलीवाल,देवेंद्र परमार,आशीष सोनी, पत्रकार संजय वर्मा,रिलेश बोथरा,राजेश्वर भूतिया,विशाल खंडेलवाल,सहित आष्टा के राजनेतिक,सामाजिक, व धार्मिक लोगो ने अभिषेक में सम्मिलित होकर कान्हा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

*अगले वर्ष नवनिर्मित पंढरीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी मनाएंगे*
* जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा किले पर स्थित प्राचीनतम भगवान पंढरीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की गई और कहां की कन्हैया जी ने चाहा तो अगले साल भगवान पंढरीनाथ का जन्माष्टमी पर्व नवनिर्मित मंदिर में हम सब साथ में मनाएंगे जिसका सभी सामाजिक धार्मिक जनों ने स्वागत किया।

विधायक जी की घोषणा पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ प्रेम नारायण शर्मा हरिनारायण शर्मा मुकेश पाठक, महेंद्र पाठक, नगर पुरोहित मनीष पाठक, डा दीपेश पाठक,अक्षत पाठक, श्रीमती आरती शर्मा आदि द्वारा विधायक जी का स्वागत किया गया।

