रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

पालीवाल ग्राउंड, [स्थान]। BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के तत्वावधान में दिव्य मासिक सत्संग का आयोजन पूर्व पार्षद रवि सोनी के निवास पर संपन्न हुआ।इस अवसर पर संतों व विद्वानों ने भक्तों को सत्संग के महत्व पर प्रवचन दिए और आध्यात्मिक जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला।

भजन, कीर्तन और प्रेरणादायक कथाओं से माहौल भक्तिमय हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और उन्होंने आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा,कृपाल सिंह पटाड़ा, जितेंद्र साहू,सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार,सुरेंद्र परमार,मनोज ताम्रकार,राजीव गुप्ता,मनीष डोंगरे,किशोरी कुशवाह,पार्षद रवि शर्मा, पत्रकार दिनेश शर्मा,कैलाश पांचम,मनोहर पांचम,एवं नागरिक,जनप्रतिनिधि श्रद्धालु उपस्थित थे।

अंत में महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने आत्मीयता के साथ सहभागिता की। आयोजकों ने इस अवसर पर सत्संग की महिमा बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करने का संकल्प लिया।

