छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिह्नों पर चलना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। शिव स्वराज्य युवा संगठन के तत्वधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती कन्या छात्रावास आष्टा में धूमधाम से मनाई गई। संगठन, जो महाराज के आदर्शों पर चलते हुए सेवा भावी कार्यों में सक्रिय रहता है, ने इस अवसर पर छात्राओं के लिए अध्ययन सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार श्री सुधीर पाठक तथा भाजपा नेता श्री उमेश शर्मा थे। आयोजन का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ, जिसके बाद शिव गर्जना के साथ बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि श्री सुधीर पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिह्नों पर चलना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और बिना तनाव के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिवाजी महाराज के नैतिक मूल्यों और चरित्र की महत्ता पर भी प्रकाश डाला, विशेष रूप से यह बताया कि महाराज की सेना द्वारा युद्ध में किसी भी दुश्मन की बहन-बेटी को सुरक्षित एवं सम्मानपूर्वक उनके परिवार को लौटाने की परंपरा थी।

इस आयोजन में संगठन के कार्यकर्ताओं हर्षद जैन, रजत सोनी, हर्ष राठौर, अंकुश सोनी, बाला शर्मा, निमित जैन, प्रदुम राजपूत, सिद्धांत जसाठी, यश सोनी, शानू वसिष्ठ, माया मेवाड़ा, डाली तिवारी, सलोनी वर्मा सहित कन्या छात्रावास का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन कुशलपाल लाला द्वारा किया गया।


