Ashta News

महाकुंभ में नपाध्यक्ष ने लगाई आस्था की डूबकी नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

नगर की सुख-समृद्धि की कामना लिए नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे।

रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी

आष्टा। वर्षाे इंतजार के बाद सनातन धर्मावलंबियों का पवित्र महाकुंभ आता है, जिसमें देश सहित अन्य देशों के कोने-कोने से सनातनजन डूबकी लगाने करोड़ों की संख्या में पहुंचते है। नगर की सुख-समृद्धि की कामना लिए नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने परिजनों के साथ आस्था की डूबकी लगाते हुए नगर के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने महाकुंभ के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वर्षो के इंतजार के बाद आने वाले महाकुंभ में हर सनातनी को आस्था की डूबकी लगाने अवश्य जाना चाहिए। वहीं श्री मेवाड़ा ने बताया कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद भी योगी सरकार द्वारा जो व्यवस्थाएं और सुविधाएं जुटाई है वह सराहनीय योग्य है।

Leave a Comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin

error: Content is protected !!